हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटः दिल्ली में मची अफरातफरी के बाद गुरुग्राम ने पकड़ी ऑनलाइन राह

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर अब लोगों की भीड़ पंजीकरण केंद्रों पर बढ़ने लगी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने घोषणा की कि जिसके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी उसका 5 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। इस घोषणा के बाद लोगों की भीड़ बढ़ गई। हालात को देखते हुए पड़ोसी हरियाणा ने इस मामले में ऑनलाइन हो जाने का फैसला किया है। यूपी ने तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर हाथ ही खड़े कर दिये हैं।

बहरहाल, अब तक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लघु सचिवालय के पास स्थित शांति नगर कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन वहां भीड़ बढ़ने लगी। किंतु अब नंबर प्लेट के लिए कहीं से भी आवेदन किया जा सकता है और इसे पास के किसी सेंटर पर मंगवाया भी जा सकता है। वाहन चालक यहां (www.hsrphr.com.) आवेदन कर सकते हैं। भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है और उसकी स्थिति भी देखी जा सकती है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version