28 दिनों से दिल्ली बॉर्डर्स पर डटे हैं किसान, आज भी बंद रहेंगे कई रास्ते, जानें NCR के ट्रैफिक का हाल

द्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों पर डटे हैं और उनका प्रदर्शन लगातार जारी है। इसके चलते दिल्ली एनसीआर का ट्रैफिक आज भी प्रभावित रहेगा। फिलहाल सिंघु और टीकरी बॉर्डर पिछले 28 दिनों से बंद ही हैं। चिल्ला और गाजीपुर जैसे बॉर्डर फिलहाल एक तरफ से बंद हैं।

यह रास्ते बंद हैं
टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली बॉर्डर, मंगेश बॉर्डर।

इन रास्तों का प्रयोग करें
लामपुर बॉर्डर, सफियाबाद बॉर्डर, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर, डीएनडी, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, कालिंदी कुंज, बदरपुर, सूरजकुंड, आयानगर, झरोदा (एक लेन खुली), दौराला, कापसहेड़ा, बादौसराय, रजोकरी, बिजवासन, पालम विहार, दूंदाहेरा।

यहां एक रास्ता खुला
चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर एक कैरिजवे बंद है। यहां दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद जा सकते हैं। नोएडा से दिल्ली का रास्ता बंद है। लोगों को सलाह है कि वह आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर और डीएनडी का प्रयोग करें।

ट्रैफिक बाधित
कई बॉर्डर बंद होने से बाहरी रिंग रोड पर सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी, एमबी रोड, मेन रोड वजीराबाद, जीटी रोड, नजफगढ़ रोड, सफियाबाद, सबोली, झरोदा, बदरपुर बॉर्डर, आजादपुर, वजीरपुर, उत्तम नगर, नरेला, सूरजकुंड, कापसहेड़ा पर ट्रैफिक धीमी गति से चला। पीक आवर्स में यहां जाम की स्थिति बनी रही।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version