गाजियाबाद। आरडीसी की तर्ज पर मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में विकसित होने वाला व्यावसायिक डिस्ट्रिक्ट सेंटर पूरी तरह से व्हीकल फ्री जोन होगा। मधुबन-बापूधाम में शहर के दूसरे सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। प्राधिकरण अभियंत्रण अनुभाग ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मधुबन डिस्ट्रिक्ट सेंटर में 198 दुकानों के निर्माण के साथ डेढ़ एकड़ में सेंट्रल प्लाजा विकसित किया जाएगा। सेंट्रल प्लाजा में 25 कियोस्क का निर्माण किया जाएगा।
जीडीए नियोजन अनुभाग ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर का नक्शा पहले ही तैयार कर लिया था। अब प्राधिकरण ने निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। व्यावसायिक केंद्र के व्हीकल फ्री जोन होने के कारण बाजार में मार्केट के आसपास सड़क पर वाहन नहीं खड़े हो सकेंगे। पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ही वाहनों को लगाना होगा। आरडीसी में पार्किंग की समस्या से सबक लेकर जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना के डिस्ट्रिक्ट सेंटर को व्हीकल फ्री-जोन बनाने का फैसला किया है। 1234 एकड़ में बसी जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना को संवारने की प्राधिकरण की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है।
मधुबन बापूधाम में 113 करोड़ खर्च कर जीडीए के नए कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण की योजना मधुबन-बापूधाम में आरडीसी सरीखे डिस्ट्रिक्ट सेंटर को विकसित करने की है। मधुबन-बापूधाम की बहुमंजिला आवासीय योजना के पास ही नए डिस्ट्रिक्ट सेंटर को विकसित करने की योजना है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि मधुबन-बापूधाम डिस्ट्रिक्ट सेंटर में दुकानों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
400-400 वाहनों की होगी दो मल्टीलेवल पार्किंग
मधुबन बापूधाम योजना में विकसित होने वाले व्यावसायिक सेंटर को जाम मुक्त बनाने के लिए 400-400 वाहनों की दो मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट सेंटर में अलग-अलग मार्केट विकसित किए जाएंगे। बाजार में एकरूपता लाने केलिए एक रंग और डिजाइन कोड लागू करने पर विचार जारी है। डिस्ट्रिक्ट सेंटर के पास ही मॉल का निर्माण होगा। मॉल के लिए जगह को चिह्नित कर छोड़ा जाएगा। बाजार की सड़कों पर लोग आराम से चहलकदमी कर सकें, इसके लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
कपड़ों के शो-रूम की होगी अलग लेन
मधुबन-बापूधाम में विकसित होेन वाले डिस्ट्रिक्ट सेंटर में अलग-अलग मार्केट के लिए कपड़ों के शोरूम के लिए अलग लेन बनाई जाएगी। खाने-पीने की सामग्री को बेचने के लिए फूड कॉर्नर विकसित होंगे। सेंटर के आसपास ही स्ट्रीट फूड के लिए वेंडिंग जोन विकसित करने पर मंथन जारी है। डिस्ट्रिक्ट सेंटर के आसपास ऑडिटोरियम और कंवेंशन हॉल बनाने का निर्णय पहले ही हो चुका है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad