सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने छह दिन में रचा ली दो शादी, दूसरी शादी में गए रिश्तेदारों ने दूल्हे को पहचाना

इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा छह दिन में दो लड़कियों से शादी करने का मामला सामने आया है। दूसरी शादी के दौरान रिश्तेदारों ने मंच पर दूल्हे को पहचाना जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ। फिलहाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा फरार है।

इंदौर/खंडवा, जेएनएन। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर की एक युवती से शादी करने के बाद इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा छह दिन बाद इंदौर के पास स्थित गांव उमरिया की युवती से भी ब्याह रचाने का कथित मामला सामने आया है। इसपर दहेज व नकदी हड़पने का भी आरोप है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर फिलहाल फरार है।

खंडवा के बजरंग चौक निवासी मोहन पांचाल की बेटी 25 वर्षीय पूजा का विवाह मूसाखेड़ी, इंदौर निवासी 26 वर्षीय नवीन पिता अनिल पांचाल से दो दिसंबर को खंडवा में हुआ था। कोरोना की वजह से विवाह में कम लोग शामिल हुए। पांच दिन बाद पति नवीन पत्नी पूजा से जरूरी काम से भोपाल जाने की बात कहकर चला गया। इसके बाद सात दिसंबर को उसने इंदौर जिले के उमरिया गांव की गणेशपुरी में रहने वाली घनश्याम कुंवर उर्फ नंदिता जाधव से कथित रूप से शादी कर ली।

बताया जा रहा है कि पहली दुल्हन पूजा के रिश्तेदार इस दूसरी शादी में भी शामिल हुए थे। उन्होंने मंच पर दूल्हे को पहचान लिया। उन्होंने खंडवा निवासी पूजा के स्वजनों को फोन किया व मोबाइल से फोटो भी भेजे। इस पर पूजा के पिता ने दूल्हा बने नवीन के स्वजनों को यह बात बताई तो वे ऐसी किसी शादी की जानकारी होने से मना करते रहे। तब पूजा के पिता मोहन पांचाल ने वकील के माध्यम से खंडवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया। खंडवा पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। युवक की दूसरी शादी के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version