राजीव चौक से विश्वविद्यालय (येलो लाइन) के बीच ट्रैक रखरखाव कार्यों की वजह से शनिवार रात 11 बजे से सेवाएं समाप्त होने तक और अगले दिन यानी रविवार को सुबह से नौ बजे तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान राजीव चौक और येलो लाइन के विश्वविद्यालय के बीच सिंगल लाइन (डीओटी लाइन के माध्यम से) मेट्रो का परिचालन होगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी न आए, इसलिए मेट्रो ने कुछ परिवर्तन के साथ इंतजाम किए हैं।
इस दौरान सामान्य मेट्रो सेवाएं समयपुर बादली से विश्वविद्यालय, केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर सेक्शन तक उपलब्ध रहेंगी। दोनों सेक्शन पर मेट्रो की फ्रीक्वेंसी पूर्ववत रहेगी। राजीव चौक-विश्वविद्यालय लाइन पर रखरखाव कार्य की वजह से 8-18 मिनट की आवृत्ति पर विश्वविद्यालय से केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो उपलब्ध रहेंगी। इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य, प्लेटफार्म सहित अन्य जानकारियों की उदघोषणा की जाएंगी। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad