मेट्रो ट्रेन में करें फ्री में सफर, ऐसे उठाएं मुफ्त यात्रा करने का मजा…!

अगर आप भी मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं तो आप हर 10 के बाद 11वीं यात्रा फ्री कर सकते हैं. जानिए क्या है तरीका.

लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. मेट्रो ट्रेन का सफर जहां कई मायनों में सुरक्षित है वहीं किफायती भी है. ज्यादातर लोग ट्राफिक से बचने के लिए अपने वाहन की जगह मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर मानते हैं.

अगर आप भी मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं तो तो आपको हर यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलती है. और इस तरह हर बार 10 फीसदी की छूट लेने से 11वीं यात्रा आपके लिए बिल्कुल मुफ्त पड़ती है.

स्मार्ट कार्ड पर हर यात्रा में 10 फीसदी की छूट मिलती है. दिल्ली मेट्रो, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) के साथ तमाम मेट्रो सर्विस मुहैया कराती हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए DMRC ने कैश लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

आप मेट्रो में अपने ऑफिस जाने के लिए रोजाना 50 रुपये खर्च करते हैं. स्मार्ट कार्ड पर आपको 10 परसेंट के हिसाब से 5 रुपये की छूट मिलेगी और 10 यात्रा में छूट की रकम 50 रुपये हो जाएगी. इस तरह आप 11वीं यात्रा इस छूट पर ही कर सकते हैं. मेट्रो कार्ड के इस्तेमाल से जहां आप हर यात्रा में 10 फीसदी की छूट पाते हैं वहीं, कार्ड के रिचार्ज पर भी कई कंपनियां कैशबैक भी देती हैं.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version