दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर कच्छ में रहने वाले कुछ सिख समुदाय के किसानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करने वाले है।
बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर और देश के कुछ अन्य हिस्सों में पिछले 19 दिनों से आंदोलन जारी है। जिसमें ज्यादातर पंजाब-हरियाणा के सिख-पंजाबी किसान शामिल है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिए पीएम मोदी एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
कृषि कानून पर हो सकती है चर्चा
कच्छ जिलें में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक लगभग 5 हजार से भी ज्यादा सिख परिवार रहते है। जिनमें से कुछ किसानों से आज पीएम मोदी मुलाकात करने के साथ नए कृषि कानून पर चर्चा कर सकते है और उनका फीडबैक भी लिया जा सकता है। ये पहली बार है जब दिल्ली बॉर्डर पर जारी आंदोलन के बीच पीएम मोदी खुद सिख किसानों से मुलाकात करेंगे।
डेरी प्लांट का करेंगे भूमि पूजन
प्रधानमंत्री मोदी किसान विकास योजना के अंतर्गत कच्छ जिला सहकारी दूध उत्पादन संघ लिमिटेड द्वारा 129 करोड़ से भी ज्यादा लागत में तैयार डेरी प्लांट का भूमि पूजन करेंगे।बता दें कि इस परियोजना की शुरुआत किसानों के लिए ही की जाएगी।साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad