लोनी। लंबे समय से लोनी नगर पालिका की भूमि पर चल रही लोनी तहसील को जल्द अपनी बिल्डिंग मिलने वाली है। प्रदेश सरकार ने बंथला गांव स्थित करीब 1 हेक्टेयर की भूमि पर 12 करोड़ 33 लाख रुपये लोनी तहसील भवन निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिए हैं। भवन के निर्माण के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तीन दिन पूर्व गाजियाबाद में आए सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की थी।
विधायक ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद दौरे के दौरान मुलाकात हुई थी। उन्होंने लोनी तहसील भवन के निर्माण की मांग और लोनी का नाम बदलकर परशुराम नगर रखने की मांग की थी। सीएम ने उनके आग्रह पर लोनी तहसील भवन के निर्माण के लिए 12 करोड़ 33 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। विधायक ने बताया कि लोनी नगर पालिका के भवन में तहसील के चलने पर काफी भीड़ होती है। जल्द बंथला स्थित लोनी तहसील भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। लगभग एक साल में भवन का निर्माण कार्य पूरा होगा।
लोनी तहसील भवन के बनने से जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया। वहीं क्षेत्रीय सांसद एवं सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी तहसील भवन निर्माण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मांग की थी।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad