केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर लगाया ‘किसान आंदोलन बेचने’ का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ‘किसान आंदोलन बेचने’ का आरोप लगाया है.

केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शनकारी किसानों के साथ-साथ उनके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उपवास कर रहे हैं. उनके इस फ़ैसले को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाटक कहा था, जिसके जवाब में केजरीवाल ने यह ट्वीट किया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं. दिल्ली के स्टेडियम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा. मैं किसानों का सेवादार बनकर उनकी सेवा कर रहा हूं,आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?”

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से किसानों के समर्थन में उपवास करने की अपील की.साभार-बीबीसी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version