गाजियाबाद,पासपोर्ट बनवाने के लिए कम होगी वेटिंग

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 11 जिलों के पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओ पीएसके) में जल्द 80 अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे। पासपोर्ट बनवाने के लिए अब तक प्रत्येक कार्य दिवस में 40 अपॉइंटमेंट जारी किए जा रहे हैं। पीओ पीएसके में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ने से 11 जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को गाजियाबाद के चक्कर नहीं काटने होंगे।

कोविड के चलते पीओ पीएसके पर जारी होने वाले अपॉइंटमेंट पर लॉकडाउन के बाद से ही रोक लगा दी गई थी। फिर स्थिति में सुधार होने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से सिलसिलेवार पीओ पीएसके में पहले 20 अपॉइंटमेंट और फिर बाद 40 अपॉइंटमेंट जारी किए जाने लगे। ऐसे में पीओ पीएसके में अपॉइंटमेंट की वेटिंग 15 दिन से लेकर डेढ़ माह तक की चल रही है। अब अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 80 किए जाने की तैयारी की जा रही है। पीओ पीएसके में अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाने से पहले तकनीकी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। माह के अंत तक अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।

पीओ पीएसके में अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ने से नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर, वृंदावन, अछनेरा, हाथरस के लोगों को गाजियाबाद आरपीओ और पीएसपी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वर्तमान में अपॉइंटमेंट की संख्या सीमित होने के चलते विभिन्न जनपदों के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद आना पड़ता है। ऐसे में लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

कौशांबी पीएसके में 1200 और आरपीओ में 100 अपॉइंटमेंट रोजाना
वर्तमान में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के कौशांबी स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में 1200 अपॉइंटमेंट रोजाना जारी किए जा रहे हैं। जबकि हापुड़ चुंगी स्थित रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन 100 अपॉइंटमेंट दिए रहे हैं। पीओ पीएसके में लोगों को जहां अपॉइंटमेंट के लिए 15 दिन से डेढ़ माह का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, कौशांबी पीएसके में लोगों को अपॉइंटमेंट के अगले दिन का समय मिल जा रहा है। ऐसे में वर्तमान में कौशांबी पीएसके में सर्वाधिक पासपोर्ट आवेदक पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों के पासपोर्ट आवेदकों की सहूलियत के लिए पीओ पीएसके में अपॉइंटमेंट की संख्या 40 से बढ़ाकर 80 किए जाने पर काम किया जा रहा है। कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम पूरा होते ही आगे निर्णय लिया जाएगा। आवेदकों को कौशांबी पीएसके में अगले दिन का अपॉइंटमेंट मिल रहा है, जबकि पीओ पीएसके में अपॉइंटमेंट की करीब डेढ़ माह तक की वेटिंग चल रही है।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version