गोरखपुर जिले के पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि यह नहीं पता चला कि विधायक ने अपने भाई के साथ पुलिस की ज्यादती की शिकायत सीएम से की है या नहीं।
विधायक का कहना है कि उनकी सीएम से केवल विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई है। उधर, चर्चा है कि विधायक ने भाई की थाने में पिटाई के मामले की जानकारी भी सीएम को दी है। दरअसल, एक सड़क हादसे के बाद शाहपुर पुलिस ने विधायक के भाई रमाशंकर सिंह व उनके दोस्त को थाने लाकर पीटा था।
विधायक ने एसएसपी से शिकायत कर थानेदार समेत सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की थी। एसएसपी ने जांच कराकर दरोगा रवि प्रकाश को निलंबित कर दिया। साथ ही दरोगा छोटेलाल तथा सिपाही अनिल यादव को लाइनहाजिर कर दिया।
विधायक व उनके भाई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। भाई ने कहा था कि वह इस मामले की शिकायत सीएम से करेंगे। बीते बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पिपराइच पहुंचे थे। वहां विधायक ने उनको इस मामले की जानकारी देनी चाही लेकिन व्यस्तता के नाते सीएम ने उन्हें मिलने के लिए गुरुवार की दोपहर में मंदिर में बुला लिया था।
उधर, इस मामले में एक किशोरी ने भी बीते मंगलवार को एसएसपी को पत्र लिखकर विधायक के भाई पर हादसे के बाद उसे गाली देने व मारपीट का आरोप लगाया था। एसएसपी ने दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad