केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को देश के जिन दस सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने की घोषणा की है उनमें मणिपुर के थौबाल जिले का नोंगपोक सेकमाई थाना देश में पहले स्थान पर है। सूची में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के सलेम सिटी का सुरामंगलम और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले का खरसांग थाना तीसरे स्थान पर है। टॉप टेन में मुरादाबाद का कांठ थाना भी शामिल है मगर दिल्ली का एक भी थाना इस सूची में जगह नहीं बना पाया है।
गृह मंत्रालय ने देश के 16,671 थानों में से 10 सर्वश्रेष्ठ थानों को चुना है। इस सूची में चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ का झिलमिल (भैया थाना), गोवा का सांगुएम पांचवें, अंडमान निकोबार द्वीप समूह का कालीघाट छठे, सिक्किम का पाकयोंग सातवें, मुरादाबाद का कांठ आठवें, दादरा नगर हवेली का खानवेल नौवें और तेलंगाना के करीमनगर का थाना जमीकुंटा दसवें स्थान पर है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष कामकाज के लिहाज से देशभर के दस सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची जारी करती है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इससे इन पुलिस थानों को और बेहतर काम करने का प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही अन्य थानों में बेहतर करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। दस बेहतरीन थानों के चयन में उनके कामकाज, सेवा देने की गुणवत्ता और पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए तकनीकों के इस्तेमाल जैसी 19 कसौटियों पर परखा जाता है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad