दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अब राजधानी के प्राइवेट लैब में 800 रुपए में ही कोरोना टेस्ट होंगे। अब तक इसके लिए 2400 रुपए देना पड़ता था। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया। कहा कि इससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट करा पाएंगे। राज्य सरकार की ओर से तैयार लैब्स में पहले की तरह फ्री में ही टेस्ट होंगे।
इस बीच, कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवा ‘आयुष-64’ के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। जोधपुर एम्स में हुए क्लीनिकल ट्रायल में 30 मरीजों को सुबह-शाम ‘आयुष-64 कैप्सूल दिया गया। जिससे 21 मरीज यानी 70% दवा देने के 5वें दिन ही आरटी-पीसीआर की जांच कराने पर नेगेटिव हो गए। यह ट्रायल जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से किया गया। आयुष-64 मलेरिया में काम में आने वाली दवा है। जिसे एंटीवायरल के नाम से जाना जाता है।
जुलाई-अगस्त तक 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अगले साल जुलाई-अगस्त तक 25 से 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन मिल जाएगी। इसी के अनुसार सरकार तैयारी कर रही है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि संक्रमण को हल्के में लेना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
एक्टिव केस फिर साढ़े चार लाख से कम हुए
देश में कोरोना के एक्टिव मरीज फिर एक बार 4.5 लाख से कम हो गए हैं। रविवार राहत भरा रहा और 6579 एक्टिव केस कम हो गए। यह 17 नवंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। तब 6685 एक्टिव केस कम हुए थे। बीते 24 घंटे में देश में 39 हजार 36 नए मरीज मिले, 45 हजार 152 ठीक हुए, जबकि 444 की मौत हो गई। देश में कोरोना से अब तक 94.32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, 88.46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.37 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना अपडेट्स
- वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत ने कोरोनावायरस पैनडेमिक से बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। अर्थव्यवस्था भी जल्द ही स्थिर होगा। भारत में मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। ग्लोबल स्तर पर इसकी सराहना हुई है।
- सरकार ने कोरोना के मुद्दे पर 4 दिसंबर यानी शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे ऑल पार्टी मीटिंग (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार ने कोरोना पर दूसरी बार ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। मोदी की वैक्सीन कंपनियों से चर्चा के बाद यह पहली अहम बैठक होगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीमों से चर्चा की। इन कंपनियों के वैक्सीन ट्रायल अलग-अलग स्टेज में हैं। प्रधानमंत्री ने इन्हें सलाह दी कि आम लोगों को वैक्सीन के असर जैसी बातों के बारे में आसान शब्दों में समझाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करें। इस चर्चा में वैक्सीन की डिलीवरी के लिए लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्ट और कोल्ड चेन के मुद्दों पर भी बात हुई।
कोरोना ने एक और राजनेता की जान ले ली। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात निधन हो गया। उनका गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे 2004 में उदयपुर से लोकसभा सांसद भी चुनी गई थीं। 2009 में उन्होंने उदयपुर से सचिन पायलट के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। इस महामारी से जान गंवाने वाली वे राज्य की दूसरी नेता हैं। इससे पहले भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हुआ था।
राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी
- राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, 31 दिसंबर तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां केवल जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
- सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे। बड़े स्तर पर कोई भी सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, कल्चरल, धार्मिक कार्यक्रम कराने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
- स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम हाउस टू हाउस सर्विलांस करेगी।
- रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भिलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के शहरी क्षेत्रों में आने वाले टाउन हेडक्वार्टर में भी कर्फ्यू लगा दिया है। यहां मार्केट, सभी तरह के वर्क प्लेस, कमर्शियल कॉम्पलेक्स शाम सात बजे बंद करने होंगे।
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
यहां रविवार को संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या नौ हजार के पार हो गई। अब तक 9 हजार 66 लोग दम तोड़ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 68 मरीजों ने जान गंवाई। 4906 नए मरीज मिले और 6325 लोग ठीक हुए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 लाख 66 हजार 648 हो गया है। इनमें 5 लाख 22 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 35 हजार 91 मरीजों का इलाज चल रहा है।
2. मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को 1514 नए मरीज मिले। 1508 लोग ठीक हुए और 13 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 4 हजार 745 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 14 हजार 974 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 86 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3250 हो गई है।
3. गुजरात
राज्य में रविवार को 1564 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1451 लोग ठीक हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 8 हजार 278 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 14 हजार 789 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 89 हजार 520 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3969 हो गई है।
4. राजस्थान
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 2581 नए मरीज मिले। 2556 लोग ठीक हुए और 18 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 65 हजार 386 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 28 हजार 758 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 34 हजार 336 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2292 हो गई है।
5. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को 5544 नए मरीज मिले। 4362 लोग ठीक हुए और 85 की मौत हो गई। अब तक 18 लाख 20 हजार 59 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 90 हजार 997 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 80 हजार 926 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 71 हो गई है।साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad