Johnny Walker से Mehmood तक, कॉमेडी की दुनिया में अमर हो गए ये कलाकार

जॉनी वॉकर: इनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था लेकिन फिल्मों में एंट्री से पहले इन्होंने अपना नाम जॉनी वॉकर रख लिया. जॉनी तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आए. कभी बस कंडक्टर का काम कर चुके जॉनी ने अपनी कॉमेडी का ऐसा जादू चलाया कि दर्शक उनके दीवाने हो गए. उन्होंने 1951 में फिल्म बाज़ी से डेब्यू करने वाले जॉनी वॉकर ने मिस्टर एंड मिसेज 55, टैक्सी ड्राइवर, मरीन ड्राइव, सीआईडी, चोरी चोरी, प्यासा, नया दौर जैसी कई फिल्मों में कॉमेडी का जलवा दिखाया.
जगदीप: इसी साल 8 जुलाई को 81 साल की उम्र में जगदीप का निधन होते ही हमने बेहतरीन कॉमेडियन खो दिया. फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाया किरदार सूरमा भोपाली अमर है. उनके बिना इस रोल की कल्पना करना भी अब मुश्किल है. शोले के अलावा भी जगदीप ने कई बेहतरीन फिल्मों में कॉमेडी कर दर्शकों का मनोरंजन किया.
मुकरी: महज चार फुट के छोटे से मुकरी कॉमेडी की दुनिया में बेहद ऊंचा कद रखते थे. उनका चेहरा ही देखकर अपने आप चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उनका असली नाम मुहम्मद उमर मुकरी था. मुकरी ने तकरीबन 600 फिल्मों में काम किया. इनमें उनके भले ही छोटे रहे लेकिन अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. साल 2000 में उनका निधन हो गया था..
भगवान दादा: भगवान दादा का असली नाम भगवान आभाजी पलव था. वह मजदूरी करते थे लेकिन फिल्मों में काम करने का सपना देखते थे. अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल ने उन्हें फिल्मों में बेहद फेमस कर दिया था. खासकर ‘अलबेला’ में उनपर फिल्माया गया गाना ‘भोली सूरत दिल के खोटे’ बड़ा लोकप्रिय हुआ था.साभार-एबीपी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version