उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दुल्हन शादी के साथ फेरे लेने के बाद आधी रात अपने प्रेमी (Boyfriend) के साथ भाग गई. फिलहाल, मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पूरे रस्मे पूरी करने के बाद एक दुल्हन (Bride) अपने प्रेमी (Boyfriend) के साथ भाग गई. दुल्हन बड़ी चालाकी से आधी रात घर से निकली और फरार हो गई. दुल्हन की इस हरकत की खबर किसीक को नहीं हुई. जब सुबह लोगों को मामला का पता चला तो कोहराम मच गया. दुल्हन जब कहीं दिखी नहीं तब पता चला की वो भाग गई है.
यह पूरा मामला गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस गांव के शख्स की बेटी की शादी मनकापुर के रहने वाले युवक से तय हुई थी. 26 नवंबर की रात गोंडा के मनकापुर से बारात आई. बाराती बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे और शादी की रस्में शुरू की गई. मांगलिक कार्यों के साथ साथ फेरों की रस्म भी दूल्हा और दुल्हन ने पूरी की. इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी कि दुल्हन इतना बड़ा कदम उठा सकती है.
प्रेमी के साथ भाई गई दुल्हन
शादी की सारी रस्में पूरी की गई. इसके बाद सभी बाराती आराम करने लगे. इस दौरान मौका देखर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. सुबह जब दुल्हन नहीं मिली तो परिजन चौंक उठे. लोगों को उसे ढूंढना शुरू किया, पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन युवती का कहीं कोई पता नहीं चला. धीरे-धीरे दुल्हन से भागने की खबर पूरे गांव में फैलने लगी. शादी की खुशियां सन्नाटे में बदल गई.
जानकारी के मुताबिक, गांव वालों के कहने पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा और न ही पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा. तो वहीं पुलिस का भी कहना है कि इस मामले को लेकर थाने में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad