गाजियाबाद,स्पा सेंटर पर इंदिरापुरम पुलिस-एसडीएम ने छापा मारा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के दो मॉल में अवैध रूप से स्पा सेंटर चलने की शिकायत डीएम अजय शंकर पांडेय को मिली। इस पर एसडीएम और सीओ इंदिरापुरम के नेतृत्व में छापा मारा गया। वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ कोविड अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि डीएम को इंदिरापुरम के दो मॉल में अवैध रूप से स्पा सेंटर चलने की शिकायत मिली थी। डीएम के आदेश पर उन्होंने सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन और इंदिरापुरम पुलिस के साथ मिलकर दोनों स्थानों पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान उन्हें मौके पर कुछ भी नहीं मिला। मौके पर कोविड 19 अधिनियम का उल्लंघन पाया गया। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था।

इसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस को देने के निर्देश दिए। सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि संचालक समेत पांच लोगों पर कोविड अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version