भारत में रविवार को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के बहिष्कार की मांग करते हुए कई लोग ट्वीट कर रहे हैं. जिसके चलते कई घंटों से #BoycottNetflix ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
इसकी वजह नेटफ़्लिक्स के एक सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ के कुछ दृश्य हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के एक सीन में एक लड़का और लड़की मंदिर प्रांगण में चुंबन कर रहे हैं और पीछे भजन चल रहे हैं.
आपत्ति इस बात पर भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम की पटकथा के अनुसार एक हिंदू महिला एक मुस्लिम युवक को प्रेम करती है.
ख़बर लिखे जाने तक 66 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट के साथ नेटफ़्लिक्स के बहिष्कार वाला हैशटैग भारत में ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा था.
Shame On You Netflix 😠#BoycottNetflix https://t.co/q7jTaQlbLi
— Narendra Kumar Chawla (@NarenderChawla1) November 22, 2020
गौरव तिवारी नाम के एक ट्विटर यूज़र का दावा है कि उन्होंने इस मामले पर मध्य प्रदेश के रीवा में एफ़आईआर दर्ज कराई है. गौरव तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फ़ॉलो करते हैं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन कथित आपत्तिजनक दृश्यों को एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है और पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट की जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “एक ओटीटी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर “अ सूटेबल बॉय” कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे मैं आपत्तिजनक मानता हूं. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चुंबन के दृश्यों को फ़िल्मा रहा है और पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो-तीन बार इस तरह का किया है. जो मुझे लगता है कि भावनाओं को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इसका परीक्षण करें. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है, इसे पुन: प्रारंभ किया है पुरानी थीम को. निर्माता निर्देशक पर क्या कार्रवाई हो सकती है. इन सभी बिंदुओं का परीक्षण कर मुझे तत्काल अवगत कराएं.”
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
#BoycottNetflix के साथ ट्विटर पर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
कुछ लोग नेटफ़्लिक्स पर लव जिहाद का महिमामंडन करने का आरोप लगा रहे हैं.
राष्ट्रवादी कैप्टन जैक नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, “नेटफ़्लिक्स को मंदिर की बाउंड्री में चुंबन का दृश्य फ़िल्माकर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने की वजह से आज ही अनइंस्टॉल करें.”
https://twitter.com/ItsNotEnd/status/1330360860364075008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1330360860364075008%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Fsocial-55034004
वहीं विक्रांत नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “#BoycottNetflix करके कुछ नहीं होगा. हर प्लेटफॉर्म हिंदूफ़ोबिया कंटेंट को जगह दे रहा है. सीधे इन अपराधी निर्देशक/अभिनेता की अभी की या भविष्य की कोई सीरीज़ देखना बंद कर दें. उन्हें कोई व्यूज़ नहीं मिलेगा तो वो रुक जाएंगे. मैंने कभी ऐसी कोई सीरीज़ नहीं देखी.”
#BoycottNetflix karke kuch nahi hoga. Every platform is giving space to Hinduphobic content
Simply Stop watching any current/future series of the culprits – Directors/Actor & boycott product endorsed. They don't get any views, they stop
I haven't watch a single such series ever
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) November 22, 2020
प्रिया मिश्रा नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा है, “नेटफ़्लिक्स सिर्फ़ एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है, हमें सीरीज़ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का बहिष्कार करना होगा. उनके ख़िलाफ़ क़ानून कार्रवाई करनी होगी.”
https://twitter.com/Mishra_Jiiiiii/status/1330356871379685377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1330356871379685377%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Fsocial-55034004
ख़ुद को ट्विटर पर वकील और पंजाब के बीजेपी प्रवक्ता बताने वाले गौरव गोयल ने ट्वीट पर लिखा है कि अगर कोई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता है, तो कृप्या आईपीसी की धारा 295A के तहत स्थानीय कोर्ट में या पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएं.
If any OTT platform is delibrately insulting the Hindu Gods & Goddess, pls file the complaint with the police or local court under Section 295A of IPC. The law will take care of such offenders.
In case of any assistance you can contact me or @chakusameer#BoycottNetflix
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 22, 2020
#BoycottNetflix trending in India by the same people who wanted Free Speech in France 🧐
So much Hypocrisy? 🤷♀️
Free Speech and Religious Tolerance have to complement each other. 🤷♀️🤷♀️
— Swati K. (@mynameswatik) November 22, 2020
वहीं स्वाति नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा है, “भारत में वही लोग #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहे हैं, जो फ्रांस में फ्री स्पीच चाहते थे. इतना पाखंड? फ्री स्पीच और धार्मिक सहिष्णुता साथ-साथ चलते हैं.”साभार-बीबीसी
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad