दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “दोपहर 2 बजे से दिल्ली से एनसीआर जाने वाली मेट्रो सेवा उपलब्ध है। हालांकि, एनसीआर से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवाओं पर सुरक्षा कारणों के चलते अगले नोटिस तक रोक लगी रहेगी।”
दिल्ली से एनसीआर जाने वाली मेट्रो सेवाएं गुरुवार की दोपहर 2 बजे दोबारा चालू कर दी गई हैं। हालांकि, एनसीआर से दिल्ली आने वाली मेट्रो पर रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली के लिए आने वाली मेट्रो पर अगले आदेश तक यह रोक जारी रहेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “दोपहर 2 बजे से दिल्ली से एनसीआर जाने वाली मेट्रो सेवा उपलब्ध है। हालांकि, एनसीआर से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवाओं पर सुरक्षा कारणों के चलते अगले नोटिस तक रोक लगी रहेगी।”
गुरुवार को दिल्ली से नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि दिल्ली और एनसीआर के 7 कॉरिडोर्स पर मेट्रो सेवाएं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक बंद कर दी गई थी।
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर किया गया ताकि कोविड-19 महामारी के चलते ज्यादा भीड़-भाड़ से बचा जा सके। लेकिन, दिल्ली से एनसीआर के लिए मेट्रो ट्रेन सेवा को 2 बजे दोपहर दोबारा चालू कर दी गई थी।साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad