गाजियाबाद। जिले में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ आज से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है। कहा कि तीन गुना ज्यादा मास्क न लगाने पर चालान होने चाहिए। पहली बार चालान पर 100 रुपये और दूसरी बार चालान पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाए।
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने कहा है कि ए, बी, सी स्कीम के तहत जिले में 150 चेकिंग प्वाइंट हैं।
सभी पर मास्क को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए। जितने चालान प्रतिदिन मास्क को लेकर हो रहे हैं, उससे तीन गुना चालान किए जाएं। बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को न छोड़ा जाए। साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी करें। उन्हें समझाएं कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इसमें अपनी सेफ्टी के साथ दूसरों की भी सेफ्टी है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad