गाजियाबाद की ताजा खबरें

1. कारोबार में नुकसान से परेशान कोल्ड ड्रिंक एजेंसी संचालक ने की आत्महत्या
संजयनगर कॉलोनी निवासी सूरज गुप्ता (32) ने कारोबार में भारी नुकसान के चलते जहर खाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार, वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान थे।
2. नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तेल मिल गेट के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है।
3. नौकरी के नाम पर 2.37 लाख की ठगी
मोदीनगर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अनिल वर्मा से 2.37 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
4. रेड मॉल मामले में जीडीए को बड़ी जीत
एनसीएलटी ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को रेड मॉल का वित्तीय ऋणदाता घोषित किया। अब मॉल की बिक्री से पहले जीडीए का 217 करोड़ रुपये का बकाया चुकाना होगा।
5. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के सामने रखीं छह मांगें
गाजियाबाद के व्यापारियों ने आयुष्मान कार्ड, जीएसटी नोटिस में राहत, टोल टैक्स माफी और दुकानों में आग लगने पर मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी है।
Exit mobile version