गाजियाबाद की ताजा हलचल: सुरक्षा, विवाद व अतिक्रमण की बड़ी खबरें

1. रैपिड स्टेशन पर तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
मोदीनगर साउथ रैपिड स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि युवक का नाम विशाल है, जो गांव निजामपुर का निवासी है। वह तमंचा लेकर दिल्ली जा रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि युवक ने तमंचा कहां से खरीदा और इसे कहां ले जाने की योजना थी।
2. खराब बाइक लाइट बदलने को कहा, तो मैकेनिक ने की पिटाई
दुहाई गांव निवासी हर्ष ने मुरादनगर में एक सप्ताह पहले अपनी बाइक की लाइट लगवाई थी, जो जल्द ही खराब हो गई। जब हर्ष लाइट बदलवाने मैकेनिक के पास पहुंचा, तो मैकेनिक ने इनकार कर दिया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि मैकेनिक ने धारदार हथियार से हमला कर हर्ष को घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
3. कुत्ते के विवाद में महिला को पीटा
मुल्तानीपुरा कॉलोनी में टहल रही सुमन देवी का कॉलोनी के युवकों अमन और हिमांशु से कुत्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
4. अतिक्रमण हटाने गई पालिका टीम का विरोध, हाईवे जाम
रुक्मिणी मोदी मार्केट के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया, जिससे तीन किमी लंबा जाम लग गया। अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों के कारण अक्सर जाम की समस्या होती है। हालांकि, विरोध के चलते पालिका की टीम को बिना अतिक्रमण हटाए लौटना पड़ा।
Exit mobile version