स्नातक क्षेत्र मेरठ खंड से प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह ने सोमवार को पिलखुआ क्षेत्र में सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क व जन-सभाओं का आयोजन किया गया। सुरेन्द्र पाल सिंह सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर, जिला बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान सुरेन्द्र पाल सिंह पिलखुआ कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से मिलकर अपने संकल्प पत्र को दोहराया ।
एडवोकेट सुरेन्द्र ने कहा कि वे अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि 1.25 लाख से बढ़ा कर 10 लाख तक कराने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ता की मृत्यु होने पर मृत्यु दावे की रकम 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र की भांति न्यूनतम अधिवक्ता फीस की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे।
एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि नए अधिवक्ताओं को बार जॉइन करने के बाद पहले तीन साल तक सरकार की ओर से 5,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए, साथ ही उन्हें पुस्तकालय, चैंबर और आवास निर्माण के लिए बैंकों की ओर से सस्ती दरों पर ऋण की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए। वृद्ध अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को 10 हज़ार रुपए की मासिक पेंशन देने के साथ-साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 2 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा की व्यवस्था की जाए।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad