मंगोलपुरी इलाके में कोविड दिशानिर्देश का उल्लंघन कर मेहंदी समारोह आयोजित करने पर दूल्हे के पिता और टेंट हाउस मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। समारोह में करीब 400 लोग मौजूद थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शुक्रवार रात मंगोलपुरी थाने में तैनात एसआई सतीश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। वे पीतमपुरा रोड संख्या-42 पर लगे एक विशालकाय टेंट में पहुंचे जिस पर जगदंबा टेंट हाउस लिखा हुआ था। मौके पर टैंक रोड निवासी दीपक कुमार के बेटे की शादी से पहले मेहंदी का समारोह चल रहा था। समारोह में करीब 400 लोग मौजूद थे जिसमें कई लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था। समारोह में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था।
पुलिस को वहां टेंट मालिक नवीन मिला जिससे पुलिस ने समारोह के आयोजन के कागजात मांगे। नवीन पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखा पाया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि डीडीए ने 18 और 19 नवंबर को वहां समारोह आयोजित करने की इजाजत दी थी।
लेकिन 20 नवंबर की कोई बुकिंग नहीं थी। टेंट मालिक बिना किसी इजाजत के यहां समारोह का आयोजन करा रहा था। शनिवार को पुलिस ने डीडीए के अधिकारी की शिकायत पर नवीन और दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad