गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे में अब डीएम अजय शंकर पांडे ने सीटी स्कैन कराने आने वाले लोगों का ब्यौरा दर्ज करने के निर्देश जिले के सभी लैबों को दिया है।
रिपोर्ट में इस तरह के दर्जनों मामले सामने आए हैं। rt-pcr रिपोर्ट नेगेटिव आती है, लेकिन सीटी स्कैन में संक्रमण निकल रहा है। इसकी वजह से संक्रमित का इलाज समय से हो पाने में मुश्किलें आती हैं। ऐसे में डीएम ने सीटी स्कैन कराने आने वाले लोगों के नाम पते मोबाइल नंबर की जानकारी स्वास्थ्य विभाग, कंट्रोल रूम एवं आईएसडीपी को उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन टेस्ट करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट लेकर कंट्रोल रूम को भेजना होगा।
जांच में यह भी सामने आया है कि एल-1 श्रेणी के मरीज होने पर भी बड़ी संख्या में मरीज एल-2 व् एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। जिससे अधिक आवश्यकता वाले मरीजों को इलाज मिलने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में डीएम ने अस्पतालों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता होने पर ही मरीजों को भर्ती किया जाए।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad