कांग्रेस पार्टी (Congress) में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए पार्टी आलाकमान को पत्र लिखने वाले नेताओं को भी जगह दी गई है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) और गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) जैसे नेता उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पत्र लिखा था.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने आर्थिक मामले, विदेश मामले और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पार्टी की नीतियों पर विचार के लिए तीन समितियों का गठन किया है, जिनकी अगुआई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इन समितियों का गठन किया है, जो विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर नीतियों और मुद्दों पर विचार कर उन्हें सूचित करेंगे.
इन समितियों में पी चिदंबरम (P Chidambaram), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कांग्रेस आलाकमान की ओर से गठित आर्थिक मामले की कमेटी में डॉ. मनमोहम सिंह के साथ पी. चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश को रखा गया है. जयराम रमेश की भूमिका संयोजक (Convenor) की होगी. वहीं, विदेश मामलों पर गठित की गई कमेटी में डॉ. मनमोहन सिंह के साथ आनंद शर्मा, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और सप्तगिरी उलाका को रखा गया है. सप्तगिरी उलाका इस समिति के संयोजक होंगे.
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की कमेटी में डॉ. मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, वीरप्पा मोइली, विंसेट एच. पाला और वी. वैथिलीन्गम को रखा गया है. यहां विंसेट एच. पाला संयोजक की भूमिका में होंगे.
बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इन समितियों का गठन तब किया गया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की अगुआई वाले गठबंधन की हार के बाद कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने पार्टी की जिम्मेदारी तय करने की मांग की थी, हालांकि अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद और भूपेश बघेल जैसे नेताओं ने कपिल सिब्बल पर पलटवार कर पार्टी के मामलों को मीडिया में ना ले जाने की सलाह दी.साभार-न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।साभार-दैनिक भास्कर
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad