गाजियाबाद। कोरोना काल में विजयनगर क्षेत्र निवासी अंकुर भाटी को दोहरी चोट लगी। लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी छूट गई और साइबर ठगों ने उनके खाते से 42 हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने बैंक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विजयनगर थानाक्षेत्र के मोहल्ला गऊपुरी में रहने वाले अंकुर भाटी ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले दिल्ली में नौकरी करते थे। लॉकडाउन के चलते उनकी नौकरी छूटी हुई है। उन्होंने बताया कि उनका खाता दादरी के आईसीडी तिलपता स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 42 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका एटीएम कार्ड उनके पास था। जानकारी करने पर पता चला कि उक्त रकम निठारी से निकाली गई है। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। विजयनगर एसएचओ महावीर सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।साभार-दैनिक भास्कर
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad