बड़ी खबर- दिल्ली-मुंबई समेत इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों के डायवर्ट हुए रूट, देखिए पूरी लिस्ट

एक महीने तक दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) और साउथ की ओर जाने वाली गाड़ियां खासी प्रभावित होंगी.

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railway) कोसीकलां स्टेशन पर एक महीने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरु करने जा रहा है. जिसके चलते एक महीने तक इस रूट से दिल्ली-मुम्बई (Delhi-Mumbai) और साउथ की ओर जाने वाली गाड़ियां खासी प्रभावित होंगी. एक तो सर्दी (Winter) में कोहरे का मौसम और ऊपर से रूट डायवर्जन, ट्रेन का कैंसिल (Cancelled Train) होना और देरी से चलना लाखों रेल यात्रियों (Train Passenger) के लिए परेशानी का सबब बनेगा.

रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार एक महीने तक चलने वाले इस काम की वजह से कई ट्रेन पूर्णत: कैंसिल  कर दी गईं हैं, तो कुछ आंशिक कैंसिल  की गई हैं. दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले हैं तो दो दर्जन से अधिक ट्रेन आगरा (Agra) से दिल्ली और दिल्ली से आगरा कैंट पहुंचने में अधिक समय लेंगी. इस एक महीने का ब्लॉक के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यह ट्रेन इस वक्त तक रहेंगी कैंसिल-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 20 से 29 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी. 01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 21 से 29 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी. 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 से 28 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी. 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 से 31 दिसंबर तक कैंसिल  रहेगी.

रूट डायवर्ट कर चलाई जाएंगी यह ट्रेन
– 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनीगुंटा 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 02026 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 02626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 00764 अमृतसर-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

– 06527 बंगलूरू-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए.

– 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

– 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

– 02625 त्रिवेंद्रम- नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

– 00761 रेनीगुंटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

यह ट्रेन 40 मिनट देरी से पहुंचेंगी अपने गंतव्य तक

– 07379 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02181 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02615 चेन्नई-नई दिल्ली एकसप्रेस 26 नंवबर से 28 दिसंबर तक

– 02779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

– 02691 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली 26 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02433 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक

– 06523 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

– 02629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

– 00621 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

– 02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

– 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक

– 00763 हैदाबाद-अमृतसर 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।साभार- न्यूज़18

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version