गोल्ड में निवेश से फायदा,सोने ने इस साल 32% रिटर्न दिया, 9 साल में सबसे ज्यादा; 10 साल में कुल रिटर्न 85%

इस साल सोने ने निवेशकों को अब तक 32% रिटर्न दिया है। पिछले साल दिवाली पर यह आंकड़ा 21% था। 2020 में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने के भाव काफी ऊपर-नीचे हुए। मंगलवार को सोना वायदा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 50,841 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

9 सालों में सबसे बेहतर रिटर्न

रिटर्न के लिहाज से सोने ने इस साल दिवाली पर 9 साल का सबसे बेहतर रिटर्न दिया। 2011 में सोने ने निवेशकों को 38% का रिटर्न दिया था। 2011 में दिवाली पर MCX फ्यूचर पर सोने का भाव 27,359 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो इस साल 50,679 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इस लिहाज से सोने में निवेशकों को बीते 10 सालों में 85% का रिटर्न मिला।

साल MCX फ्यूचर्स पर सोने का भाव दिवाली से दिवाली का रिटर्न
2020 50,679.5 32.43%
2019 38,269 20.71%
2018 31,702 7.11%
2017 29,598 -1.61%
2016 30,082 17.11%
2015 25,686 -6.53%
2014 27,481 -7.86%
2013 29,826 -6.14%
2012 31,778 16.15%
2011 27,359 37.52%

सोर्स – MCX डेटा

भाव में लगातार उतार-चढ़ाव रहा

इस साल अगस्त में कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने का भाव बढ़कर 56,191 पर पहुंच गया था, जो इसका सर्वोच्च स्तर भी है। बाजार के जानकार मानते हैं कि 2020 में कोरोना महामारी, यूएस-चीन ट्रेड वॉर और क्रूड ऑयल के उत्पादन को लेकर टकराव जैसी घटनाओं के चलते सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

MCX पर दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत मंगलवार को 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,841 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में सोना 0.17% की बढ़त के साथ 1,884.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।साभार-दैनिक भास्कर

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version