मात्र दो साल की न्यू किम नामक मादा कबूतर के लिए रविवार को 13 करोड़ 40 लाख रुपये की बोली लगाई गई जो अब तक के रिकॉर्ड को धराशायी करने के लिए काफी है।
बेल्जियम (रॉयटर्स)। दो साल का बेल्जियम रेसिंग कबूतर (Belgian racing pigeon) ने रविवार को नीलामी का रिकॉर्ड तोड़ डाला। न्यू किम (New Kim) नाम वाला यह कबूतर 1.6 मिलियन यूरो यानि 13 करोड़ 40 लाख रुपये ($1.89 million) में नीलाम हुआ जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वर्ष 2018 में फ्रांस में आयोजित एक रेस में न्यू किम ने जीत हासिल की थी। यहां कुल 445 पक्षियों को नीलाम किया गया। आमतौर पर नर कबूतर की कीमत मादा कबूतर से अधिक होती है लेकिन इस बार मादा कबूतर ने रेस में सबको पीछे छोड़ दिया।
पिछले सप्ताह ही इस कबूतर के लिए 1.32 मिलियन यूरो की बोली लगी थी जो पिछले साल के मार्च में 1.252 मिलियन यूरो यानि 11 करोड़ रुपये में नीलाम हुए बेल्जियम के ही एक कबूतर अर्मांडो (Armando) की कीमत से अधिक थी। रविवार को नीलामी के अंतिम आधे घंटे के दौरान यह और बढ़ गई और अंतत: 1.6 मिलियन यूरो में यह कबूतर बिका और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad