पहली बार Bhai Dooj पर कैदी से नहीं मिल सकेंगे रिश्तेदार, जानिए यूपी सरकार ने क्यों लगाई रोक

यूपी (UP) समेत देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाई दूज (Bhai Dooj) के मौके पर कैदियों के अपने रिश्तेदारों से मिलने पर रोक लगा दी है.

मुजफ्फरनगर: यूपी (UP) समेत देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाई दूज (Bhai Dooj) के मौके पर कैदियों के अपने रिश्तेदारों से मिलने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने सभी जेल अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर दिया है.

भाई दूज का पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा
बता दें कि इस बार भाई दूज का पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा. जिला जेलर कमलेश सिंह के मुताबिक शासन ने भाई दूज पर मिलाई पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. लेकिन कैदियों के रिश्तेदार 14 नवंबर तक अपने तोहफे पैक करके जेल में जमा करा सकते हैं. जमा होने वाले तोहफे के लिए रिश्तेदारों को रसीद भी दी जाएगी. इन तोहफों को बाद में संबंधित कैदियों तक पहुंचा दिया जाएगा.

जेल में बंद सभी कैदी कोरोना मुक्त हुए
उन्होंने बताया कि जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए सभी कैदी अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं. फिलहाल एक कैदी अभी भी संक्रमित है. जिसे अलग कवाल की अस्थाई जेल में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला जेल में बंद 700 से ज्यादा कैदी संक्रमित हुए थे. जिनमें से सभी कैदी इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे.साभार-जी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version