दीपावली व छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही भीड़ प्रबंधन का भी खास इंतजाम किया गया है। बुधवार को रेलवे बोर्ड के सीईओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सभी मुख्य स्टेशन से पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। कुल मिलाकर रेलवे इस बार सफर को सुहाना करने जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद कुमार यादव ने उत्तर रेलवे के दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला और फिरोजपुर रेल मंडल को भी यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया। कोरोना के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह भी दी। निर्देश दिए कि यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर नई दिल्ली, आनंद विहार, दिल्ली जंक्शन, निजामुद्दीन स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नियमित आधार पर निरीक्षण करेंगे।
भीड़ प्रबंधन के इंतजाम
प्लेटफार्मों पर भीड़ को रोकने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनेगा। पूछताछ काउंटर, पेयजल, मोबाइल शौचालय, खानपान स्टॉल, लाइटिंग, पंखे, रेल सूचना डिस्प्ले प्रणाली, सुरक्षा और हेल्प डेस्क की सुविधा होल्डिंग एरिया में होगी। 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। जन उद्घोषणा लगातार की जाएगी। सूचना प्रदर्शित करने के लिए बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई गई हैं। विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं।
रियल टाइम निगरानी
नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के आवागमन और सुरक्षा की रियल टाइम निगरानी करने के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
स्पेशल ट्रेनें 1082 फेरे लगाएंगी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 नवंबर तक 132 विशेष आरक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेनें 1082 फेरे लगाएंगी। मांग बढ़ने और अधिक ट्रेन चलेंगी। ट्रेनों को प्लेटफार्म पर निर्धारित समय से पहले लगाया जाएगा।
ये की जा रही हैं व्यवस्थाएं-
- स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल, सुरक्षा विशेष बल के जवानों के अलावा स्काउट्स व सिविल डिफेंस के कर्मचारी तैनात होंगे।
- दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खुलेंगे।
- ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग के लिए टीटीई प्रत्येक कोच के सामने खड़े रहेंगे।
- दलालों और अनधिकृत टिकट विक्रेताओं को पकड़ने के लिए दस्ते तैनात किए जाएंगे।
- चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।
- रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए जाएंगे।
- स्टेशनों पर पर्याप्त स्ट्रेचर और व्हील चेयर उपलब्ध रहेंगी ।
- स्टेशनों और पार्सल बुकिंग एरिया में विशेष सुरक्षा इंतजाम किया जाएगा।
- दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन कर्मचारियों के साथ तालमेल रहेगा।साभार-अमर उजाला
- आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad