गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में मिशन शक्ति कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अबूपुर नंबर 2 मुरादनगर गाजियाबाद में “बेटा बेटी एक समान” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बेटियों को समान समझने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनको बच्चों के रूप में केवल बेटियां हैं। जिससे अन्य अभिभावक भी उनसे प्रेरणा ले सकें और बेटे और बेटी के अंतर को समाप्त किया जा सके।
ग्राम प्रधान द्वारा केवल बेटियां वाली माताओं को सम्मानित कराया गया। उन्हें महिलाओं तथा बालिकाओं के अधिकारों के प्रति समझाया गया। तथा उनको जन समुदाय में इन बातों पर जागरूक करने की सहमति जताई गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तारावती देवी, ए आर पी रेनू चौधरी , गांव की महिलाएं तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad