गाजियाबाद, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा ने पेंशनरों के लिए जारी किया फरमान- करें ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा

गाजियाबाद। मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आवश्यक है कि कोषागार के कर्मचारी अधिकारियों के साथ-साथ को पेंशनरों को भी संक्रमण से सुरक्षित हो। जिन लोगों के जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, वही लोग प्राय कोषागार आते हैं।

ऐसे में कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त वेस्ट पेंशनरों पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध है कि शासनादेश के क्रम में अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए अपने निकटस्थ साइबर कैफे, सुधा केंद्र अथवा स्वयं के बायोमेट्रिक डिजिटल डिवाइस से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कराएं।

उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाण वेबसाइट htps:jeevanpramaan.gov.in पर uttar pradesh Treasury-Sub Treasuries ( Ghaziabad) चेंज करते हुए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) जनरेट कर togha@nic.in पर इस कोषागार से प्राप्त पेंशनर परिचय पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रतियां के साथ अटैच करते हुए ईमेल करें। जिसमें संबंधित पेंशनर, पारिवारिक पेंशन से सीधे संपर्क करने योग्य मोबाइल नंबर नाम कोषागार का नाम व कोषागार इंडेक्स संख्या का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य होगा।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जनरेट करने या कराने के लिए पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर के आधार कार्ड नंबर पीपीओ नंबर पेंशन बैंक अकाउंट नंबर (आईएफएससी कोड सहित) मोबाइल नंबर सहित अभिलेख होने चाहिए। पोर्टल से प्राप्त डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र व अन्य सूचनाओं का मिलान कोषागार में उपलब्ध पेंशनरों अभिलेखों से होने पर वांछित कार्रवाई इस कोषागार द्वारा स्वत: निष्पादित की जाएगी और इस प्रकार पेंशनर व पारिवारिक पेंशन कष्टपद, असुरक्षित यात्रा कर कोषागार आए बिना सुविधा पूर्वक जीवन प्रमाणन करा कर अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version