गाजियाबाद, 24 लाइन का होगा छिजारसी टोल प्लाजा, जल्द बढ़ेगी चार लाइन

गाजियाबाद। दिल्ली से लखनऊ मुरादाबाद बरेली और हापुड़ से दिल्ली नोएडा गाजियाबाद के बीच सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पूर्व में एनएच 24 स्थिति झांसी टोल प्लाजा को 24 लाइन का करने की तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने आगामी 20 साल में वाहनों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर टोल प्लाजा को 24 लाइन करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान में टोल प्लाजा पर 20 लाइन संचालित है। 24 लाइन होने के उपरांत वाहन बिना रुके टोल पर फर्राटा भरेंगे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के तृतीय भाग के अंतर्गत डासना से हापुड़ बाईपास तक चौड़ीकरण और पिलखवा में पौने 5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण हुआ था। इसी क्रम में पिलखुआ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम जी झांसी में टोल प्लाजा का निर्माण भी कराया गया ।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस टोल प्लाजा पर वर्तमान में 20 लाइन है। जिनमें दोनों तरफ एक-एक कैशलेन को छोड़कर बाकी सभी कैशलेस है। प्रतिदिन टोल प्लाजा से 50 से अधिक वाहनों का आवाजाही है। इसके चलते टोल प्लाजा बौना साबित हो रहा था। आए दिन जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण टोल प्लाजा को 24 लाइन का करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने योजना तैयार कर ली है।

वर्ष 2019 में एनएचएआई के महाप्रबंधक मोहित गर्ग ने टोल प्लाजा के विस्तार के लिए जिला अधिकारी को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू करते हुए एनएचएआई को जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। टोल प्लाजा के पास जिला प्रशासन की पांच हजार वर्ग मीटर भूमि खाली पड़ी हुई है। कुछ समय पूर्व इस भूमि के बराबर में एक किसान की 8 एकड़ भूमि को अधिग्रहण करके यहां पुलिस लाइन के निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया था, लेकिन भूमि उपयुक्त ना होने के कारण यहां पुलिस लाइन बनाना संभव नहीं हो सकता था। अब इस भूमि को जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई को देने का निर्णय लिया है।साभार-नैशनल रफ्तार

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version