उत्तर प्रदेश के सभी एंबुलेंस कर्मियों को लगेगा बीसीजी का टीका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया पत्र

नोएडा सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने 210 में से 80 कर्मचारियों को बीसीजी टीका लगाया था। उनके अध्ययन के बाद सूबे के सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को टीका लगाने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. अर्पणा ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 140 एंबुलेंस कर्मियों को बीसीजी का टीका लगाने की तैयारी कर ली है। एक सप्ताह के अंदर एंबुलेंस चालक, ईएनटी समेत समस्त कर्मचारियों को टीका लगा दिया जाएगा।
इंडियन जर्नल ऑफ एप्लाइड रिसर्च में कोविड अस्पताल की एमएस डॉ. रेनू अग्रवाल का अध्ययन प्रकाशित हुआ था। अध्ययन में दो समूह बनाए गए। दो चरणों में हुए अध्ययन में एक समूह में 80 और दूसरे में 130 स्वास्थ्य कर्मी रहे। जिन 80 कर्मियों को बीसीजी का टीका लगा।
उनमें से कोई भी कोरोना की चपेट में नहीं आया, जबकि बिना टीके वाले 130 में से 36 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए। एमएस के मुताबिक, बीसीजी का टीका कोरोना से बचाव में कारगर है। यह टीका तेजी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।

वहीं, अस्पताल में जिन कर्मचारियों पर अध्ययन हुआ है, वे पांच माह से कोविड ड्यूटी पर होने के बावजूद संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं। डॉ. रेनू ने मई में 80 कर्मचारियों के समूह से अध्ययन की शुरुआत की थी। इसके बाद 24 अगस्त को 130 कर्मचारियों का दूसरा समूह बनाकर टीके का असर देखा गया।

नतीजे सकारात्मक आने के बाद उन्होंने मामले से शासन को अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी है कि अध्ययन के बाद सूबे के सभी एंबुलेंस कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। वहीं, सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि आदेश के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।साभार-अमर उजाला

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version