दिवाली बाद शुरू होगा अभियान, शिविर लगाकर बकाएदारों को किया जाएगा जागरूक – योजना में मिल रहे ब्याज में बड़ी छूट की दी जाएगी जानकारी
गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में 50 लाख से कम के छोटे बकाएदारों को छूट का लाभ देने के उद्देश्य से जागरूकता किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से जोनवार सबसे अधिक छोटे बकाएदारों की लिस्ट तैयार की गई है। ऐसे में दिवाली के बाद विभिन्न योजनाओं में शिविर लगाकर बकाएदारों को जागरूक किया जाएगा। योजनाओं में लगाए जाने वाले शिविर में बकाएदारों से ऑन स्पॉट आवेदन कराए जाएंगे। छोटे बकाएदारों की संख्या 80 फ़ीसदी से अधिक होने के चलते प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है।
शिविर में एकमुश्त समाधान योजना के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी जाएगी। लोगों का रुझान को देखते हुए ही शासन ने योजना में आवेदन की तिथि बढ़ाकर दिसंबर के अंत तक कर दी थी। दूसरे चरण में शहरवासियों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन का भी मौका है। छूट के साथ बकाया जमा करने की सुविधा के लिए ओटीएस के पहले चरण में बड़े बकाएदार आगे आए थे। पहले चरण में जीडीए को करीब सौ करोड़ की आय होने की संभावना है। अब फिर से जीडीए के छोटे-बड़े 8294 डिफॉल्टर के पास छूट के साथ बकाया जमा कराने का मौका है। दूसरी ओर लोगों को योजना के बारे में सोशल मीडिया के साथ विभिन्न माध्यमों से फिर से प्रेरित किया जा रहा है।
बता दें कि महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में 8294 छोटे-बड़े बकाएदारों पर 465 करोड़ बकाया है। इंदिरापुरम योजना में सर्वाधिक छोटे-बड़े बकाएदार हैं। संपत्ति अनुभाग की ओर से तैयार की गई बकाएदारों की सूची में इंदिरापुरम में 1624 बकाएदारों पर सर्वाधिक 190 करोड़ से अधिक बकाया है। मधुबन बापूधाम योजना में 418 बकाएदारों पर 91 करोड़ बकाया है। ऐसे में बकाएदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए फिर से जागरूक किया जाएगा। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि छोटे बकाएदारों के लिए विभिन्न योजनाओं में शिविर लगाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। दिवाली बाद अभियान की शुरुआत होगी।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad