गाजियाबाद। एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। डीएम अजय शंकर पांडे ने आचार संहिता लागू रहने तक जुलूस जनसभा वादी की वीडियोग्राफी कराने के लिए अधिकारियों की टीम तैनात की है, जो अपने अपने आवंटित क्षेत्र में रहकर कार्य करेंगे।
गाजियाबाद क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त खंड विकास अधिकारी रजापुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खोडा, अधिशासी अभियंता सिविल, अधिशासी अभियंता नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डासना, लोनी में खंड विकास अधिकारी लोनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी, पशु चिकित्सा अधिकारी लोनी, मोदीनगर में खंड विकास अधिकारी मोदीनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खंड विकास अधिकारी भोजपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पतला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निवाड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फरीदनगर, को तैनात किया गया है। यह अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में होने वाले जुलूस आदि की वीडियोग्राफी कराएंगे व इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी एडीएम सिटी एस के सिंह को देंगे। वही आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए तीनों ब्लॉक में एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad