गाजियाबाद। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नामावली ओं का पुनरीक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया है। 17 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और इस सूची पर दावे और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 17 से 15 दिसंबर तक रहेगी। इसके बाद विशेष अभियान 22 एवं 28 नवंबर 5 दिसंबर और 23 दिसंबर को चलाया जाएगा।
आपत्तियों का निस्तारण 5 जनवरी को किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचक नामावली यों का अंतिम प्रकाशन 14 जनवरी को किया जाएगा। एडीएम ऐप यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता में नाम ठीक कराने स्विफ्ट आदि कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर ₹25 की रसीद के माध्यम से डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवा सकते हैं।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad