GDA,सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों पर होगा एक्शन

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। जीडीए के विभिन्न जोन में प्राधिकरण की ओर से लगाई गई सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने के कई मामले सामने आए हैं। अब सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों पर जीडीए कार्रवाई करेगा।

सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों की जीडीए की ओर से पड़ताल की जा रही है। सभी जोन के प्रवर्तन प्रभारियों को एक साल में लगाई गई सीलिंग की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जीडीए अधिकारियों को सीलिंग का मौके पर मुआयना कर रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट के आधार पर ही पहले सीलिंग तोड़ने वालों को नोटिस जारी होंगे।

नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। शासन में हुई समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों पर जीडीए अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। बीते तीन माह से लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने के सबसे ज्यादा मामले जोन-सात और जोन-छह में सामने आए हैं।

कई विकासकर्ताओं ने सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण पूरा कर लिया है। सबसे ज्यादा मामले राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, और इंदिरापुरम में आए हैं। इसी के बाद अब जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी प्रवर्तन प्रभारियों को सीलिंग की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई करने और वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देनी होगी।

इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर लगाई गई सीलिंग को तोड़कर काम करने का मामला सामने आया है। ऐसे में सीलिंग की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version