गाजियाबाद, फैक्टरी से चोरी किए लोहे के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

साहिबाबाद। साइट चार की एक फैक्टरी से 30 अक्तूबर की रात को पांच क्विंटल लोहा चोरी करने वाले आठ आरोपियों को लिंकरोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान सौर ऊर्जा मार्ग स्थित यदु गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया है। फैक्टरी के गार्ड की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच क्विंटल चोरी लोहा, चोरी करने के औजार और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है।

एसएचओ लिंकरोड शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी के रेलवे रोड के रास्ते 30 अक्तूबर की रात को साइट चार की एक लोहा फैक्टरी से चोरी किए गए माल को कबाड़ी के पास बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने यदु गैस एजेंसी के पास से चेकिंग के दौरान पिकअप माल वाहक से माल बरामद कर छह लोगों को दबोच लिया। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुनाजिर निवासी अर्थला, अख्तर निवासी झंडापुर, शबाब निवासी भोपुरा, लुकमान निवासी अर्थला, मुजीव निवासी अर्थला, जहीर निवासी करहेड़ा, सगीर निवासी अर्थला और अंकित निवासी साइट चार है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना मुनाजिर है। उसी ने फैक्टरी के गार्ड अंकित के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। पूर्व में वह कई बार जेल जा चुका है।पुलिस ने फैक्टरी से चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया है। चोरी में वांछित दो गिरफ्तार साहिबाबाद पुलिस ने चोरी में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अजय गिरी निवासी लाजपतनगर और सोमपाल निवासी बागपत हैं। दोनों के पास से एक गैस सिलेंडर और 26 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version