गाजियाबाद, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण को लेकर समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में संचालित हो

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे लोनी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। इस परिपेक्ष में आज जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा है।

लोनी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का अनुश्रवण किया जा रहा है। वर्तमान तक लोनी तहसील में 3q शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई हैं। 1 शिकायतों का निवारण जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिला अधिकारी, जिला विकास अधिकारी भालचंद , जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ0 सीमा तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version