दीपावली और छठ तक अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला रेलवे ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया है। यात्रियों को आरक्षित कोच में ही यात्रा करनी होगी। त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल की तरफ अनारक्षित कोच में यात्रा कर जाते हैं। पूर्वांचल की ओर चलने वाली सभी मुख्य ट्रेनें फुल हो गई हैं। वहीं कुल 436 त्योहार स्पेशल ट्रेनों में 90 प्रतिशत सीटें फुल हैं।
रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा है कि ट्रेनों की मानीटरिंग की जा रही है। जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होगी उस रूट पर क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी। सभी को आरक्षित श्रेणी में यात्रा कराने के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अनारक्षित श्रेणी वाली ट्रेन इस बार त्योहार पर नहीं चलाई जाएंगी। जिस ट्रेन में बर्थ खाली नहीं होगी उसकी क्लोन ट्रेन चलेगी। उन रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जिस रूट पर वेटिंग अधिक होगी। सेंटर फॉर रेलवे इंन्फॉरमेशन सिस्टम (कृस) ने एक सॉफ्टवेयर इसके लिए तैयार किया है ताकि पता चल सके कि किस ट्रेन में वेटिंग सूची ज्यादा है।
रेलवे सुरक्षित व संरक्षित ट्रेनों के संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेगा। इसके लिए 88 रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन व रेल मंडलों को चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। ये डाटा एनालिसिस का काम करेंगे। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर भी इनकी नजर होगी। इसके लिए हैदराबाद में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस गठित किया गया है।
कोरोना की वजह से रेलवे की कमाई घट गई है। पिछले सात महीने में 90 प्रतिशत कमाई कम हुई है। रेलवे बोर्ड के सीईओ ने बताया कि ट्रैक पर सभी ट्रेनें चलाने की पूरी तैयारी है। राज्य सरकारों से इस बारे में बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे की आगामी परीक्षा 15 दिसंबर को ही होगी। इसके लिए नियमित ट्रेनें चलाने की तैयारी है।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad