LPG सिलेंडर पर मई से नहीं मिली सब्सिडी, इस नवंबर में मिलेगी क्या?

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नवंबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। जुलाई से लेकर इस महीने तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने भी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। वहीं इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। दरअसल सरकार द्वारा सब्सिडी में लगातार की गई कटौती से इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई है। चूंकि इस महीने भी रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी आपके खाते में नहीं आएगी।

सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती

रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और अब सब्सिडी शून्य हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो अब घटकर 594 रुपए रह गया है।

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का पिछले 10 महीनों का रेट

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 अक्टूबर 2020 594 620.5 594 610
1 सितंबर 2020 594 620.5 594 610
1 अगस्त 2020 594 621 594 610.5
1 जुलाई 2020 594 620.5 594 610.5
1 जून , 2020 593 616 590.5 606.5
1 मई , 2020 581.5 584.5 579 569.5
1 अप्रैल, 2020 744 774.5 714.5 761.5
1 मार्च , 2020 806 839.5 776.5 826
12 फरवरी, 2020 858.5 896 829.5 881
1 जनवरी, 2020 714 747 684.5 734

स्रोत: आईओसी

बता दें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार की योजना धीरे-धीरे रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की है, लेकिन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हर बार इस बात से इनकार करते रहे। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई।

यह भी पढ़ें: घरेलू एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के ये हैं सबसे आसान तरीके

बता दें जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया। साभार-लाइव हिन्दुस्तान

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version