सीएम योगी की चेतावनी, कहा- लव जिहाद चलाने वाले नहीं सुधरे तो ‘राम नाम सत्य है यात्रा’ के लिए तैयार रहें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अपनी पहचान छिपाकर बहनों की इज्जत से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद मामलों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिये हम काम कर रहे हैं। हम जल्द कानून बनाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुये कहा कि ”जो लोग अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, उनका राम नाम सत्य होगा”। सीएम योगी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुये अपनी बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”हाई कोर्ट के अनुसार विवाह के लिये धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं”। आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी में कई शहरों में एकाएक लव जिहाद के एक साथ कई मामले सामने आये थे। वहीं, हाल ही में धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक बेहद अहम फैसला सुनाया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।

आपको बता दें कि कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के बाद विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी है। मुजफ्फरनगर जिले के विवाहित जोड़े ने परिवार वालों को उनके शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट ने याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए उसे खारिज दिया है।साभार- एबीपी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version