गाजियाबाद, राशन की दुकान पर होगा अब बिजली का बिल जमा – जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्यागी

गाजियाबाद। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा अब एक नई पहल शुरू की गई है। जिसके चलते अब राशन की दुकान पर बिजली या टेलीफोन का बिल उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। इसकी शुरुआत गाजियाबाद में कर दी गई है। इस योजना के चलते जहां एक तरफ उपभोक्ता बिजली घर पर लगने वाली लंबी लाइन से बच सकेंगे। वहीं वह समय पर भी भुगतान कर सकेंगे। उधर जिस राशन की दुकान पर भुगतान किया जा रहा है। उस राशन डीलर को भी कमीशन मिलेगा। इसकी पूरी तैयारी गाजियाबाद प्रशासन ने कर ली है ।

जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा राशन डीलर को अलग से लाभ पहुंचाए जाने और उपभोक्ताओं को लंबी लाइन से बचने के लिए और समय पर भुगतान किए जाने के उद्देश्य से एक विशेष योजना तैयार की है। जिसके चलते अब सभी राशन डीलर के यही बिजली और टेलीफोन का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए राशन डीलरों को दी गई अंगूठा लगाने वाली मशीन के अंदर ही इस तरह का सॉफ्टवेयर डाला जाएगा, जिससे राशन लेने के लिए आने वाला हर उपभोक्ता अपने टेलीफोन और बिजली का बिल वही जमा कर सकता है।

इससे उपभोक्ताओं को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि उन्हें बिजली घर पर लगने वाली लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वही वह अपने बिल का भुगतान समय की बचत करते हुए समय से कर पाएगा और उसे कैश बैक भी मिलेगा। इसके अलावा राशन डीलर को भी इन सभी भुगतान का कमीशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी राशन डीलर को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। और अब राशन की दुकान पर ही सभी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

वही उचित दर की दुकान मालिक सुनील का कहना है कि सरकार का यह निर्णय बहुत ही अच्छा है। इसे कोटेदारों की आमदनी भी बढ़ेगी। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को लोग बेहद उचित मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस योजना के चलते सभी उपभोक्ताओं के समय की भी बचत होगी। सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रहेगी, जिससे कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है। वही राशन डीलरों को भी अलग से लाभ प्राप्त होगा उधर इन विभागों का भुगतान भी समय से ही प्राप्त हो पाएगा।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version