गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैशाली में बहने हिंडन नहर से बच्ची का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव को सबसे पहले कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने देखा। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराधिक वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बदमाशों ने एक बार फिर से गाजियाबाद को गढ़ बना लिया है। बदमाशों ने इस बार फिर एक लाश को ठिकाने लगाने के लिए गाजियाबाद के इलाके को चुना। गाजियाबाद के वैशाली इलाके में से होकर हिंडन नहर गुजरती है। इसी हिंडन नहर में बच्ची की लाश मिली है. बच्ची देखने में अच्छे घर की लग रही है। नहर में कूड़ा बीनने वाले बच्चों शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने देखा शव
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैशाली में बहने वाली इस नहर से बच्ची का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव को सबसे पहले यहां कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने देखा। उनके मुताबिक बच्ची सफेद रंग के कपड़े में लिपटी हुई थी जिसके बाद उसकी बॉडी तैरती हुई यहां तक पहुंची।
नहीं हुई शिनाख्त
फिलहाल बच्ची के शव को हिंडन नहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन, लगातार गाजियाबाद में अज्ञात लाशों का मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसा लगता है कि बदमाशों ने गाजियाबाद को शवों का डंपिंग ग्राउंड बना लिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच की बात कह रही है। चोट का निशान नहीं है लेकिन बच्ची के हाथ में रस्सी बंधी थी। अब देखना होगा कि गाजियाबाद पुलिस मामले का खुलासा कैसे करती है।साभार- एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad