गाजियाबाद, जिले में दस हजार बकायेदारों की बिजली काटी, 27 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब 102 करोड़ बकाया

गाजियाबाद। शासन से मिले निर्देश के बाद विधुत विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अक्टूबर माह में अब तक 10000 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। विभाग का 27 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब 102 करोड़ रुपए बकाया है।

बिजली बिलों के दस हजार से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ विधुत विभाग ने सख्ती कर दी है। अक्टूबर माह में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय टीमों ने बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। जिसमें जिले के 10824 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इन ₹450000000 से अधिक का बकाया था। सर्वाधिक 4447 बकायेदारों के कनेक्शन की लोनी क्षेत्र में काटे गए दूसरे नंबर पर मोदीनगर मुरादनगर क्षेत्र रहा। जहां 1941 बकायेदारों के कनेक्शन काटे।

मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जिले के 27724 उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपए 89 लाख रुपए से अधिक का बकाया है इनके डिस्कनेक्शन बकाया राजस्व वसूली के लिए टीमें लगाई गई हैं सर्वाधिक 15648 उपभोक्ताओं पर ₹568000000 लोनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर बकाया है विभाग की ओर से ₹10000 से अधिक के बकायेदारों की सूची बनाकर कार्यवाही कर रहा है।साभार-नेशनल रफ़्तार

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version