गाजियाबाद , समय से नहीं पहुंच रही कूड़े की गाड़ी, लोग परेशान – वसुंधरा सेक्टर-13 के लोगों ने की शिकायत

साहिबाबाद। समय से कूड़े की गाड़ी न पहुंचने की वजह से वसुंधरा सेक्टर-13 के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कई दिनों से गाड़ी पहुंच भी नहीं रही। इसकी वजह से घरों में कूड़े का ढेर लग गया है। घर में कूड़ा एकत्रित होने की वजह से संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय निवासी विजय मिश्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से यूएनआई कालोनी में कूड़े की गाड़ी नहीं पहुंच रही। वह लोग कई बार इस बारे में शिकायत कर चुके हैं।

विजय मिश्रा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गाड़ी का समय भी अलग हो गया है। पूर्व में जहां गाड़ी सुबह आठ से नौ के बीच आ जाती थी, अब यह गाड़ी कभी दोपहर साढ़े बारह बजे तो कभी दो बजे पहुंचती है। इसकी वजह से नौकरीपेशा लोग कूड़ा नहीं फेंक पाते। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर लोग नौकरीपेशा हैं। जहां पती और पत्नी दोनों नौकरी में हैं, ऐसे में दोपहर के समय गाड़ी पहुंचती भी है तो लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में लोगों को खुद ही कूड़ा फेंकना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत की है कि कूड़े की गाड़ी पहले की तरह सुबह के समय ही पहुंचे तो बेहतर है।

आपका साथ- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version