गाज़ियाबाद। पार्षद अरविंद चौधरी ‘चिन्टू’ ने DustFreeGhaziabad अभियान के तहत अपने वार्ड से एकत्रित किये 80 बैग धूल । गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे डस्ट फ्री गाज़ियाबाद मे उन्हें मिल रहा है आम जनता का भरपूर सहयोग । वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने शनिवार सुबह हमेशा की तरह अपने वार्ड में इस अभियान को चलाया, जिसमे वसुंधरा सेक्टर-14 परशुराम चौक से लेकर 16 महाराजा अग्रसेन चौक तक पार्षद ने निगम कर्मचारी व आर.डब्लू.ए के सदस्यो के संग 80 बैग (450 किलो) धूल के एकत्रित किये।
पार्षद ने कहा कि नगर निगम की तरफ से यह बहुत अच्छी पहल है और इसे हम जन-जन तक पहुँचा रहे हैं, जल्द ही हमारा शहर गंदगी और धूल से मुक्त हो जाएगा । ये अभियान वार्ड के हर सेक्टर और कॉलोनी में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है । वही इस अभियान में हिस्सा लेने वाले गाज़ियाबाद के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार व उनकी टीम सहित वार्ड 36 के सफाई नायक अजित कुमार , संजय सिंह व आर.डब्लू.ए. सदस्य विक्रम सिंह , महेंद्र सिंह बिष्ट और आर.आर. सिंह आर बी शर्मा उपस्थित रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad