जीडीए ने मुख्य रोड के निर्माण की शुरू की प्रक्रिया, पहले भरे जाने लगे गड्ढे – अवंतिका फेस-वन और अवंतिका विस्तार के हजारों लोगों को मिलेगी राहत माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। अवंतिका कॉलोनी फेस-एक और अवंतिका एक्सटेंशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में मुख्य सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम जीडीए ने शुरू कर दिया है।
फिर प्राधिकरण ने दिवाली तक मुख्य रोड का निर्माण कार्य पूरा करने की योजना बनाई गई है। मुख्य रोड का निर्माण हो जाने से दोनों कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। बीते एक साल से अवंतिका कॉलोनी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण की राह देख रही थी। अमर उजाला ने सड़क निर्माण न होने से लोगों को होने वाली दिक्कतों को लगातार उठाकर प्राधिकरण तक पहुंचाया।
सड़क निर्माण न होने और गड्ढों के चलते होने वाले हादसों को भी प्रमुखता से जगह दी। इसके बाद जीडीए ने अवंतिका की मुख्य रोड में हुए गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीडीए अधिकारी दिवाली से पहले अवंतिका मुख्य रोड के निर्माण की बात कह रहे हैं। बता दें कि अवंतिका फेस-वन और अवंतिका विस्तार में 10 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। अ
वंतिका विस्तार में सीवर लाइन डाले जाने के चलते बीते साल जून माह में जीडीए ने मुख्य सड़क को खोद दिया था। एक साल से अधिक समय बीतने के बावजूद जीडीए अधिकारियों ने सड़क निर्माण की सुध तक नहीं ली। अब मुख्य सड़क में गड्ढे भरने की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को जल्द सड़क निर्माण होने की उम्मीद जागी है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि अवंतिका मुख्य रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। साभार-अमर उजाला
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad